आखिर गोरा रंग ही क्यों ! प्रिय है, सांवली हसीनाएं भी सुन्दर, आकर्षक व सफलता की चोटियों...

आखिर गोरा रंग ही क्यों ! प्रिय है, सांवली हसीनाएं भी सुन्दर, आकर्षक व सफलता की चोटियों...

फिल्मी दुनिया की अनेक हीरोइनें सांवली होने के बावजूद सुन्दर, आकर्षक और काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए सांवली होने पर मन में हीनभावना ना लाएं बल्कि त्वचा की विशेष रूप से देखभाल करें। साथ ही साथ शारीरिक स्वास्थ्य एवं सुडौलता पर भी ध्यान दें। गोरेपन की क्रीम के झांसे में फंसने के बजाय बेहतर होगा कि अपनी त्वचा को निखरी और सलोनी बनाने के प्रयास किए जाए।