रॉयल व स्मार्ट लुक मिला डिजाइनर घडियों से
स्टाइलिश फीचर व मल्टीपल यूज
युवा अपनी कलाई घडी से घडी, कैलेंडन, कैलकुलेटर, अलार्म, स्टाप वाच, टाइमर आदि अनेक गैरपारंपरिक काम लेना भी पसंद कर रहे हैं। आजकल जीपीएस घडियों को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। बहुत सी जीपीएस नेविगेशन घडियों में फोनबुक, कैमरा, ई बुक सेविंग, टच स्क्रीन और साथ में दो जीबी मेमोरी भी दी हुई रहती है। साथ ही इनमें ऑटोमैटिक टाइमकीपिंग फंक्शन भी दिया रहता है। ऑटोलाइट फंक्शन वाली घडियों में रात मेंसमय देखने के लिए लाइट नहीं जलानी पडेगी। इसी तरह कुछ घडियों में बैरोमीटर और कम्पासकी सुविधा भी दी हुई होती है। यदि आपको रास्ता चलते समय दिशाभ्रम रहता हे तो ऎसे में आप कम्पास घडी का यूज अपने दिशा ज्ञान को रखने के लिए कर सकते हैं।