रॉयल व स्मार्ट लुक मिला डिजाइनर घडियों से

रॉयल व स्मार्ट लुक मिला डिजाइनर घडियों से

स्टाइलिश लुक
आजकल बडे डायल वाली टें्रडी-स्पोटीं घडियों युवाओं को अधिक पंसद आ रही हैं। पहले नॉर्मल सिल्वर या गोल्ड कलर की चेन वाली घडियां पसंद की जाती थीं। एक समय था जब टाइटन, टाइमेक्स, सिटिजन, स्विस, कैसियो, स्वाच, राडो ब्रांड की घडियां पसंद की लिस्ट में ऊपर हो चली हैं। रंगों की बात रकें तो आप सातों दिन अपने परिधान से मेल करके अलग-अगल रंगों की घडियां पसंद पहन सकते हैं। कुछ हट के पहनने की चाहत रखने वालों के लिए भी ढेरों प्रकार हैं जैसे चेरी लाल, सफेद और आसमानी नीले रंग की घडियां बाजार में उपलब्ध हैं।
मॉडल स्टाइलिश, एलिगेंट और शाइनिंग की अवधारणा पर आधारित हैं। इसलिए, युवाओं को बेहद पसंद आएंगे डायल के अंदर लगे स्वरोस्की की गुलाबी और सुहरी चमक इन्हें स्टाइलिश बनाती है। आजकल युवतियों को सिल्वर व मेटल के बेस पर विभिन्न डिजाइनों से सजी कडे नुमा घडियां पहली पसंद बनी हुई हैं। इन घडियों को साडी, सलवार-कुर्ती व जींस किसी के साथ भी पहना जा सकता है। इन घडियों को मुख्य आकर्षण हैं डायलकेस के अंदर झिलमिलाते जर्किन के नग, जो कि युवतियों के आकषर्ण का केंद्र बने हुए हैं।