फेट की कई रोचक व दिलचस्प बातें...
स्टोरेज फेट
फेट बौडी को सुचारू ढंग से चलाने केलिए अनिवार्य है। यह फेट ज्यादातर बोन ममैरो, फेफडों, आंतों, मांसपेशियों में होता है। महिलाओं में हॉर्मोनल और संतानोत्पत्ति संबंधी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए 9-10 प्रतिशत अतिरिक्त फेट की जरूरत होती है। जबकि स्टोरेज फेट एडिपोस टिश्यू में जमता है। यह फेट महिलाओं में 15प्रतिशत और पुरूषों 12 प्रतिशत पाया जाता है।