8 टिप्स:फूड एलर्जी की समस्या और उपचार

8 टिप्स:फूड एलर्जी की समस्या और उपचार

फूड एलर्जी के लक्षण बीमारी चाहे जो भी हो इलाज से पहले उसके लक्षणों को जानना बहुत जरूरी होता है । फूड एलर्जी के लक्षण कम से कम 2 घंटे के बाद ही दिखने को मिलते है,और कभी-कभी तो ऎसा भी हो जाता ह, कि यह लक्षण खाने के कई घंटों के बाद दिखाई देते हैं। मंहु पर एलर्जी के लक्षण- जीभ, गले में खुजली होंठ पर सूजन आ जाती है। फूड एलर्जी के लक्षण- डायरिया, मुंह, स्किन पर खुजली, आंखों पर खुजली, खाना निगलने में दिक्कत होना, स्किन पर धब्बे, चेहरे, जीभ और होंठ पर सूजन, मरोडे और उलटी, रक्तचाप की समस्या और श्वसन नली में अवरोध उत्पन्न हो जाने से सांसे लेने में भी दिक्कत हो सकती।