8 टिप्स -खूबसूरती को दें आसान और असरदार देखभाल...
बालों में डैंड्रफ को लेकर लोग तरह-तरह के भ्रम मन में पालते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अधिक शैंपू करने से सिर की त्वचा रूखी हो जाती है जिससे रूसी बढ जाती है। वहीं कुछ लोग इसे उम्र के साथ जोडकर देखते हैं और मानते हैं कि उम्र बढने के साथ-साथ यह अपनेआप ठीक हो जाती है। ऎसी ही कई धारणाएं हैं जिन्हें मन में पालने के बजाय डैंड्रफ की तुरंत रोकथाम के लिए प्रयास करना जरूरी है।