7 कमाल टिप्स:जायफल में है औषधि गुण बीमारियों से रखे दूर
जायफल का प्रयोग सौंदर्य में फेस पर दाग धब्बों के लिए जायफल बहुत ही फायदेमंद होता है। जायफल को अच्छी तरह कूट कर उसमें थोडा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं कुछ ही दिनों में दाग धब्बे तो ठीक हो ही जाएंगे साथ ही चेहरे की स्किन ग्लोइंग और चमकने लगेगा।