रोमांटिक 7 टिप्स रोमांस की उत्तेजना को बढने...
रोमांस महज एक शारीरिक क्रिया नहीं है, इसका सीधा संबंध मन से है। अगर आपका अपने पार्टनर से भावनात्मक लगाव कम है, तो आप लव को एंजॉय नहीं कर पाएंगे। हर बात पर आप पार्टनर को नीचा दिखाएंगे य नजरअंदाज करेंगे और फिर उसे यह उम्मीद करेंगे कि वो आपको सेक्स में सहयोग करे, तो यह संभव नहीं। पहले मन में सेक्स की भावना आती है, उसके बाद ही शरीर प्रतिक्रिया करता है।