छोटे लेकिन बडे काम के 7 ब्यूटी टिप्स

छोटे लेकिन बडे काम के 7 ब्यूटी टिप्स

बाल जडों से चिपचिपे लग रहे हों तो मेकअप ब्रश को लूज पावडर में डिप करें। उसे हथेली के पीछे डैब करें, ताकि एक्स्ट्रा पावडर निकल जाए। अब इसे बालों की जडों पर डस्ट करें। ये बालों के ऑयल को सोख लेगा और चिपचिपेपन से तुरंत छुटकारा मिलेगा। परफ्यूम को हेयर ब्रश पर स्प्रे करें और इससे बालों को ब्रश करें। आपके बाल दिनभर महकते रहेंगे।