7 घरेलू उपाय-बालों को डैन्ड्रफ फ्री रखने के लिए...
ऑयल और मसाज हफ्ते में 1-2 बार रूट्स में ऑयल जरूश्र लगाना चाहिए। इससे स्कैल्प को काफी फायदा होता है। वहीं, स्कैल्प की मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ जाता है और मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं। बालों का ग्रोथ व शाइनिंग भी बढ जाती है हफ्ते में 1 बार सर्कुलर मोशन में फिं गर टिप्स से स्कैल्प की मसाज करें।