6 टिप्स:बदलते मौसम में त्वचा को निखारने के लिए
चेहरे की चमक अपने फेस की खूबसूरती को कायम रखना कौन नहीं चाहता और मौसम के बदलने के साथ ही उसमें फर्क महसूस किया जा सकता है, इसलिए जरूरी है कि यह बदलाव दूसरों को पता ना लग पाए। इसकी शुरूआत करें एक अच्छे मॉइpराइजर के साथ अपने चेहरे को साफ करके। ध्यान रहे कि मॉइpराइजर ऎसा होना चाहिए,जिसकी नमी आपकी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव कर उसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर एक साफ ब्रश का इस्तेमाल कर लगाएं। काले-घेरों, धब्बों और स्पॉट्स पर थोडा ज्यादा फाउंडेशन लगाएं, जिससे कि वे छुप जाएं, पर यह ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा भी ना हो जाए।