टिप्स 6 मेकअप 10 से 5 तक टिका रहना संभव
आंखों के आसपास काले घेरे और चेहरे के दाग धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर लगाएं। पैची लुक से बचने के लिए अहम है कि फाउंडेशन व कंसीलर को स्पॉन्ज की सहायता से चेहरे पर लगाएं। इससे ये चेहरे पर एकसार लगेगा। एक्ने और मुंहासों के दाग-धब्बे के लिए केक बेस्ड, रूखी त्वचा के लिए लिक्विड कंसीलर बेस्ट रहता है।