6 टिप्स-होंठों के रूखापन और डार्कपन दूर करने के लिए

6 टिप्स-होंठों के रूखापन और डार्कपन दूर करने के लिए

टिप्स-ऑलिव ऑयल होंठों को मुलायम बनाने के साथ ही उनका पोषण भी करता है। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों को ऑलिव ऑयल से 5 मिनट तक मसाज करें। इसके साथ ही ऑलिव ऑयल में शक्कर दरदरी पिसी हुई मिलाकर होंठों का मसाज करें। ये एक नेचुरल स्क्रब है, जिससे होंठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं।