कमाल के 6 ग्रीन हब्र्स खाने में खुशबूदार व बीमारियों से करें सुरक्षा
तुलसी इस की पत्तियाँ स्वाद में तीखापन लिए हल्की मीठी होती हैं। इन का प्रयोग सलाद, सूप, पास्ता, सॉस आदि में किया जाता है। तुलसी के कई चिकित्सकीय लाभ हैं। यह भूख को तेज करने में सहायक है। खराब पेट को ठीक करती है। चाइनीज मैडिसिन में तुलसी का प्रयोग किडनी प्रौब्लम और गम अल्सर के लिए भी किया जाता है। सांस से जुडी तकलीफ के अलावा टीबी और कफ में भी यह फायदेमंद है। कोल्ड और फ्लू को दूर करने की क्षमता भी इसमें है। पाचन क्रिया को भी ठीक करती है।