ब्यूटी 6 टिप्स- खिली त्वचा और लहराते बाल

ब्यूटी 6 टिप्स- खिली त्वचा और लहराते बाल

तेल माशिल हफ्ते में एक बार कोकोनेट या ऑलिव ऑयल से सिर की हलके हाथों से मालिश करें। इससे आराम के साथ बालों को पोषण मिलेगा और सिर की त्वचा का रक्त संचार बढने से बाल मजबूत बनेंगे। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसके बाद जब शैंपू तेलयुक्त बाल में गंदगी और प्रदूष्ाण जल्दी जमा होकर बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।