बातों ही बातों में हो जाए प्यार, अपनाएं यह 6 टिप्स
बहुत से दंपती यह मान बैठते हैं कि जीवन में मध्य काल को पार करने के बाद उनकी रोमांस में दिलयस्पी का कम होते जाना स्वाभाविक है, यह सोच की कब उनके साथ प्यारभरी बातें की थी। शायद महीनों हो गए। नतीजा रिश्तों में कडवाहट के रूप में सामने आता है। यदि आप अपनेबेजान होते रिश्ते में फिर से प्यार के नए रंग भरना चाहती हैं तो आजमाइए ये टिप्स-