टूरिज्म में करियर बनाने के लिए अपनाएं 5 टिप्स
इस सेक्टर में सैलरी वाकई आपकी डिग्री और जॉब नेचर पर डिपेंड करती है। एक सामान्य नौकरी में आप 10 से 15 हजार से शुरू कर सकते हैं। बडे इंस्टीट्यूट्स तो कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा भी दे रहे हैं। इन डिग्रियों का एक फायदा यह भी है कि आप सूचना क्रांति के इस जमाने में अपना कारोबार भी शुरू कर सकते हैं। चाहें तो अपनी एजेंसी खोल लें या फिर एक क्षेत्र विशेष या पूरी दुनिया को लेकर टूरिज्म पोर्टल बना लें। यानी संभावनाएं कई रूप में हैं।