5 स्किन टोन्स ने खोला आपकी पर्सनैलिटी के राज
ऑयली स्किन आप में आत्मविश्वास बहुत होता है और शायद लोग आपसे इसी वजह से जल्दी दोस्ती कर लेते है। आप अपने निजी जिंदगी के निर्णय खूद लेना पसंद करते हैं। किसी और की अपनी जिंदगी में दखलअंदाजी आपको पसंद नहीं आप नए शहर और नए व्यक्तियों से बहुत जल्दी मिक्स हो जाते हैं। आपमेे नई परिस्थितियों में आसानी से मिक्स हो जाने की शक्ति हैं आप दूसरों के भरोसे नहीं रहती हैं बल्कि अपना काम खूद करने की क्षमता रखती हैं आप वास्तविकता में जीना पसंद करती है यह भाग्य के भरोसे नहीं रहती और साथ ही अपनी किस्मत खुद लिखती हैं।