इन 5 गलतियों से होता है लडकियों का ब्रेकअप

इन 5 गलतियों से होता है लडकियों का ब्रेकअप

3. जेंडर का अंतर नहीं समझतीं
आपने किसी खास मौके के लिए कोई स्पेशल प्लानिंग की थी लेकिन समझ न पाने की वजह से उन्होंने आपका साथ नहीं दिया। आपको उम्मीद थी कि आपके बनाए खाने पर उनकी ओर से कोई खास रिएक्शन आएगा लेकिन ऎसा नहीं हुआ। इससे आपका मूड ऑफ और झगडा शुरू... हालांकि उसे यह समझ में नहीं आएगा कि ग़डब़ड कहां है।
यहां आपको समझने की जरूरत है कि वह आपसे अलग हैं और हर मामले में आपकी सोच नहीं पक़ड सकते। आप जितनी जल्दी इस बात को समझ लेंगी, रिश्ते को लेकर आपकी कई परेशानियां उतनी ही सहजता से सुलझ जाएंगी।