10 टिप्स:त्वचा की ताजगी व खूबसूरती बरकरार रहे...
त्वचा पर हमेशा बाहरी और अंदुरूनी वजह से उम्र झलकनी शुरू होती है। अंदरूनी वजह से आनुवंशिक भी हो सकती है, जबकि बाहरी कारण धूप के असर को माना जाता है। त्वचा के थकने की अन्य वजहों में केमिकल पॉल्यूशन, पौष्टिक आहार की कमी, क्रैश डाइटिंग, शारीरिक और मानसिक तनाव, नींद और व्यायाम की कमी हैं।