10 टिप्स फॉर कपल्स- हर दिन को प्यारा व खास बनाएं...
2-तुम हो बहुत खास जब कोई हमारे लिए सरप्राइज प्लान करता है, तो हम स्पेशल महसूस करते हैं, तो आप भी अपनी पति के लिए कुछ ऎसा ही प्लान करें, जो उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सके, आप उनकी पसंदीदा चीज औनलाइन और्डर करके उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं या फिर मूवी के टिकट बुक करा कर उनके फोन पर मैसेज कर सरप्राइज दे सकती हैं।