
शादी में कई महिलाएं ऊंचा जूडा बनवा लेती हैं और साथ में किसी भी तरह के झुमके पहन लेती हैं तो उन्हें यह जानने की जरूरत है कि जूडे के साथ पारंपरिक सोने के झुमके कुछ खास जमते नहीं हैं। इन की जगह चदि वे एथनिक स्टाइल वाले शैंडलियर्स पहनेंगी तो अधिक स्मार्ट दिखेंगी। जूडे वाले लुक पर बडे ड्रौप्स भी अच्छे लगते हैं।






