आपकी सुंदरता के सब हुए कायल
यह बात तो सच है कि हुस्त्र ने सदियों से इश्क को ताकत दी है क्योंकि एक हुस्त्र के खातिर ही तो कई सल्तनतें तक मिट गई। मगर खूबसूरती पर कोई आंच आज तक नहीं आई। न जाने कितने शायरों और कवियों ने अपनी कल्पना के जरिए होंठों को गुलाब की पंखुडी से संबोधित किया है, और जब-जब सुंदरता पर कलम चलती है तो उसके रूप और भी निखार आता है। अगर आप सबसे हसीन बनना चाहती है तो इन सब से पहले जरूरी है कि अपने अंदर के गुणों को सुंदरता से पैदा करें मेकअप सिर्फ बाहरी सुंदरता मिलती है लेकिन गुण आपके व्यक्तित्व को निखरता है जितना समय आप मेकअप करने में लगती है अगर कुछ समय अपने व्यक्तित्व को उभारने पर दें तो आपकी सुंदरता के सब लोग कायल हो जाएंगे।