रोमांस में उम्र कोई मायने नहीं रखती
प्यार कुदरत का दिया हुआ वो उपहार है जो इंसान को सारे जहां की खुशियां देता है तो वहीं दूसरी ओर खुशहाल जीवन जीने का जज्बा भी। बिना प्यार के जीवन मृत के समान है, आप जीवित भी हों और आपके चेहरे पर कोई हंसी-खुशी न हो, किसी के साथ आप अपने दुख-सुख न बांट सकें, किसी के साथ आप चल न सकें, रात के वक्त आसमान के नीचे बेठ तारे न गिन सकें या चांदनी रात का मजा न ले सकें, कोई आपके आंसू न पोंछ सकें, तो जीवन में निराशा ही रहेगी।