बढ़ी उम्र में भी दिखना चाहती है जवां..तो फॉलो करें ये उपाय....
उम्र बढ़ने के साथ
ही त्वचा अपनी चमक
खोने लगती
है जिससे चेहरे की
खूबसूरती कम
हो जाती
है। जब
आप 20 साल
के होते
हैं तो
चेहरे पर
मुंहासे, दाग-धब्बे पड़ना आम
सी समस्या होती है
लेकिन जैसी
ही 30 की
आयु पार
करते हैं।
तो त्वचा में कई
तरह की
प्रॉब्लम हो
जाती है।
इस उम्र
में कोलेजन और इलास्टिन कमजोर होेने के साथ
ही चेहरे, आंखों के आस-
पास और
माथे पर
फाइन लाइंस उभरने लगती
हैं। इस
समय त्वचा की देखरेख करना आवश्यक होती है।