उफ्फ्फ्फ! अदिति का इतना ग्लैमर लुक वो भी...
बॉलीवुड के जानें-माने फिल्ममेकर संयज लीला भंसाल की ड्रीम फिल्म पद्मावती अपने स्टार कास्ट को लेकर फिल्म के नाम की घोषण के वक्त से ही चर्चा में रही हैं। अब फिल्म में रणवीर सिंह की पत्नी का किरदार कौन निभायेंगी, उस अभिनेत्री का नाम सामने आ गया है। आपको बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। खबरों की मानते तो फिल्म में रणवीर की पत्नी का किरदार अदिति राव हैदरी निभा रही हैं। फिल्म में रणवीर दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। तो वहीं शाहिद चित्तौड के महाराज राणा रतन सिंह का किरदार में नजर आयेंगे।
-> 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...