राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
मेष : मेष एक अति ऊर्जावान और शक्तिशाली राशि है। तीव्रता इस राशि का एक मूल स्वभाव है। प्रेम के मामले में मेष राशि के व्यक्ति अति तीव्र होते हैं। "पहली नजर का प्यार" इस वाक्य को साकार केवल ये ही कर सकते हैं। जितनी जल्दी इन पर प्यार की खुमारी चढ़ती है, उतनी जल्दी उतर भी जाती है। ये बेहद जल्दी अधीर हो जाते हैं तथा इसी कारण इनके जीवन में प्रेम संबंध बनते और बिग़डते हैं।