राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन

राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन

कुंभ : ये जिन लोगों से प्रेम करते हैं उनके प्रति पूरे समर्पित हो जाते हैं परन्तु अपने प्रेम का प्रदर्शन आसानी से नहीं करते। इनमें प्रेम के हर सूक्ष्म रूप को महसूस करने की तीव्र भावना है और किसी न किसी रूप में जीवन के हर क्षण में इनको प्रेम चाहिए परन्तु प्रेम शब्दों की अभिव्यक्ति भी चाहता है तथा इनको अपने प्रेम को शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्त भी करना चाहिए। ऎसा न हो कि पहले आप, पहले आप करते-करते ग़ाडी तो छूट जाये और इनके हाथ कुछ न बचे, इसका ध्यान जरूर रखना चाहिये। ये किसी को भी भावनात्मक सहारा आसानी से दे सकते हैं, इसलिए ये एक बेहतरीन साथी हो सकते हैं

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय