राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
मकर : इनके के लिए प्रेम ईश्वर की भक्ति जैसा गहरा होता है। ये सदैव ऎसा प्रेम चाहते हैं जो इनको स्थायित्व दे और जीवन पर्यन्त इनके साथ बना रहे। इनके लिए प्रेम एक गहरा आत्मिक अहसास है। इनके लिए जीवन जीने का दूसरा अर्थ ही प्रेम का होना है। ये एक बेहद भरोसेमंद एवं वफादार साथी हो सकते हैं मगर इनको अपने अति भावुक स्वभाव को थो़डा नियंत्रित करना चाहिए। प्रेम और कत्तव्य का संतुलन बनाने के लिए ये प्रेम को दस बार बुद्धि के तराजू में तोलते हैं। इसलिए प्रेम इनके लिए एक विचित्र अहसास भी है। इनको प्रेम में क़डे नियम बनाने से बचना चाहिए क्योंकि प्रेम करने के लिए किसी नियम की जरूरत नहीं प़डती।