त्वचा रूखापन दूर करने के 8 उपाय

त्वचा रूखापन दूर करने के 8 उपाय

इस मौसम में एडियां फटना आम बात है। इससे बचने के लिए नियमित रूप से गुनगुने पानी में पैरों को कुछ देर डुबोकर रखें और किसी अच्छी हाइड्रेटिंग क्रीम से पैरों का मसाज करें। इसके अलावा फटी एडियों के लिए आप पैराफिन वैक्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।