8 Vastu tips:रिश्तों में Sweetness और life बने खुशनुमा
अपने रिश्तों में चीनी और जिंदगी में खुशनुमा एहसास बना रहें, यह तभी सम्भव है जब घर में सुखसमृद्धि हो, घर व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि का निर्माण वास्तु यदि सम्मत है, तो अच्छा है, विपरीत है तो विघ्र बाधाओं का सामना करना पड सकता है। घर में शान्ति, समृद्धि के साथ-साथ उत्साह, उमंग व उल्लास का माहौल बनाया जा सकता है। इसके लिए कुछ टिप्स इस प्रकार है।