8 यूनिक टिप्स फॉर खूबसूरत लिप्स
समय व अवसर के मुताबिक लिपस्टिक को फिनिशिंग टच भी दें। लिपस्टिक लगाने के बाद निचले होंठ पर सिल्वर या गोल्डन लिपग्लॉस का टच दें। इससे होंठ भरे-भरे दिखायी देंगे। यहां एक बात का खासतौर से ध्यान रखने की जरूरत है कि ग्लॉस लगाने के बाद होंठों को ना दबाएं, इससे लिपस्टिक फैल सकती है। जरूरत से ज्यादा लिपस्टिक पर अलग से ग्लॉस के प्रयोग से भी लिपस्टिक फैल सकती है।