8 टिप्स:शादी के बाद निजी पलों को बनाएं रोमांटिक
एक कपल की निजी जिंदगी को संवारने में उनकी बेडरूम लाइफ का बडा योगदान होता है। बेडरूम में होने वाली बाते, खासकर रोमांटिक पलों में होने वाली बातों का रिश्ते को गढने में बडा योगदान होता है। इसलिए घर के बजट और परिवार की सेहत के अलावा ऎसे कई विषय है जिन पर आप अपने पार्टनर से चर्चा कर सकते है। ऎसी ही कुछ बातों की चर्चा यहां कर रही है।