कर्ज से मुक्ति के लिए अपनाएं वास्तु 8 टिप्स
आज की इस मंहगाई के जमाने में दिन दूनी रात चौगुनी बढती जा रही है। कहते तो हैं कि अपना पांव चादर देखकर ही फैलाइये, लेकिन आज की मंहगाई व फैशन की दौड में यह संभव नहीं हो पा रहा है। बढती जिम्मेदारियां तथा इच्छा व्यक्ति को कर्ज लेने पर मजबूर कर देती हैं। क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का कज ही हैं। अगर बच्चों को हायर एजूकेशन दिलाना है तो कर्ज लो, बिटिया की शादी धूमधाम से करनी हो तो कर्ज लो या फिर घर भी बनाना है, ते भी होम लोन लो, किसी न किसी तरह कर्जहमारे ऊपर रहने लगा है। वास्तु तथा फेंगशुई के मुताबिक अगर व्यक्ति अपने घर की बनावट तथा साज-सज्जा पर थोडा सा ध्यान दें, तो उसके कर्ज में डूबने की संभावना कम हो जाती है जैसे-