खूबसूरती में चार चांद लगाने के 8 सस्ते व घरेलू इलाज

खूबसूरती में चार चांद लगाने के 8 सस्ते व घरेलू इलाज

धूप से झुलसी स्किन को चमकदार बनान के लिए 2-3 मिनट तक चेहरे पर दही लगा कर रखें। उसके बाद चीनी को दरदरा पीस कर चेहरे पर लगाएं। पानी की कुछ बूँदें हथेली पर डाल कर हल्के हाथ से गोलाई में मलते हुए स्क्रब करें, फिर पानी से चेहरा धो लें। खोयी रंगत लौट आएगी।