गर्मियों में रोजमर्रा के सौंदर्य की देखभाल के स्मार्ट 8 उपाय

गर्मियों में रोजमर्रा के सौंदर्य की देखभाल के स्मार्ट 8 उपाय

त्वचा की देखभाल करें- आप चेहरे को साफ करने के लिए घर में भी स्किन टॉनिक बना सकती हैं। जैसे-रात को नीम व पुदीने की पति्तयों को पानी में भिगो दें। सुबह पानी को उबाल कर छान लें। इस स्किन टॉनिक से त्वचा साफ करने से मुंहासों को भी फायदा होता है।