8 रोमांटिक टिप्स हैल्दी, सुखी और लंबे समय तक चलने के लिए

8 रोमांटिक टिप्स हैल्दी, सुखी और लंबे समय तक चलने के लिए

वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी का एक दूसरे से मुंह मोडकर सो जाना एक समस्या बन जाता है। मुझे स्वीकारा नहीं जाता, मुझे प्यार नहीं किया जात, मुझेयह महसूस ही नहीं होता कि मेरीकिसी को जरूरत है, तुम अपने मायके वालों में ही घुसी रहती हो, तुम्हें अपनी मां के आगे बीवी कुछ नहीं लगती, ये सब वे बाते हैं, जो सोते-जागते, उठते-बैठते एक दूसरे को कभी खीज कर तो कभी नारजगीसे कहीं जाती हैं, ये टोका-टिप्पणियां दांपत्य के प्यार के पलों को ले डूबती है। क्या पसंद है और नापसंद। क्या है जो रामांचित कर देता है। किस बात से आप उखड जाते हैं। ये बात आपस से करनी जरूरी होती है वरना पति-पत्नी के बीच में बढती चुप्पी एक दिन उकताहट में बदल जाती है, जिससे रोमांस फिर बहुत दूर की चीज नजर आने लगता है।