8 रोमांटिक टिप्स हैल्दी, सुखी और लंबे समय तक चलने के लिए
अगर साथी की तरफ से अनुकूल व संकारात्मक प्रतिक्रिया ना मिले, तो इस बातकी शंका भी मन में घर कर जाती है कि क्या मेरेप्रणय प्रस्ताव को दूसरा स्वीकारेगा भी। उससे जुडा आनंद तो दूर की बात हो जाती है। यहीं स्थिति पति-पत्नी के जीवन में भूचाल ला देती है, क्योंकि अस्वीकारा जाना उनके अपने-अपने आत्मविश्वास को डिगाता है।