8 लिपलॉक के अंदाज से लाइफ में रोमांस व महक रखे बरकरार

8 लिपलॉक के अंदाज से लाइफ में रोमांस व महक रखे बरकरार

बाइट किसिंग- इसे निप कीसिंग भी कहते हैं। यह चुम्बन करते वक्त साथी के किसी एक होठ को हल्के से दाँतों से काटे। लेकिन सावधानी से कहीं आप जोर से काट लेें और आपके साथी को चोट लग जाए। इस तरह का चुम्बन उन्हीं युगलों को करना चाहिए जो एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते हों।