7 टिप्स-अंतरंग पलों को थोडा रोमांटिक टच देने के लिए
कहते हैं कि काम रोमांस का सबसे बडा दुश्मन है। ऎसे में अगर आप एक बेहतर रोमांटिक लाइफ चाहते हैं, तो ऑफिस और घर में बैलेंस बनाएं। जिस तरह आपको ऑफिस में घर के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं होती है, उसी तरह घर आकर ऑफिस को भी भूल जाएं। ऑफिस का काम घर पर न लाएं और न ही वहां की टेंशन घर लेकर जाएं। एक बार ऎसा करके देखिए आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी चलेगी।