रोमांस की केमिस्ट्री को मजबूत बनाने के 7 टिप्स
विचारों का मतभेद यह भी न भूलें कि दो भिन्न व्यक्ति एक सी रूचि और विचार नहीं रखते। कहीं न कहीं किसी न किसी मुद्दे पर उनके बीच वैचारिक मतभेद रहता है। लेकिन इसे सामान्य मान कर चलें। इसे न विचलित हों और न ही उत्तेजित। हो सके तो शांत रहकर उस समय स्थिति को टालने की कोशिश करें। बाद में शांत होने पर धैर्य से साथी को समझाएं और बात स्पष्ट करें।