अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स

अदरक की चाय पीने के ये 7 साइड इफैक्ट्स

2. खून पतला :-
रक्त पतला करने वाली किसी भी दवाई के साथ अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें आईब्रूफिन और एस्प्रनि जैसी दवाएं शामिल हैं। अदरक की जड ब्लड प्लेटलेट्स के साथ ज्यादा करती है, जिसके फलस्वरूप हीमोग्लोबिन जमने लगता है। अदरक के सेवन से लोगों में हीमोफिलिया जैसे रक्त विकार हो सकते हैं। तो, अदरक की चाय पीने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात करें।