7 टिप्स करवा चौथ की थाली डेकोर करने के लिए
चांद को देखने के लिये छलनी का प्रयोग होता है, यदि आपको इसे पहले इस्तेमाल करना है तो इसे थाली के ऊपर ही रखें। थाली को कवर करने के लिये आपको एक कपडे के टुकडे की आवश्यकता होगी। कपडे के लिये आप लाल रंग की चुनरी प्रिटं या फिर कॉटन का कपड़ा इस्तमाल कर सकती हैं।