6 यूनिक टिप्स-सुंदर व ग्लोइंग स्किन
नेक लाइन सुराहीदार-गरदन पर उम्र जल्दी ही झलकन लगती है। बढती उम्र के साथ गरदन में मौजूद नसें सिकुड कर ज्यादा दिखायी देने लगती हैं। गरदन शरीर का ऎसा हिस्सा है, जहां पील ऑफ या लेयर भी असरदार नहीं रहते हैं। बैठते-उठते वक्त या चलते समय अपना पॉश्चर ठीक रखें। गरदन को स्ट्रेच करना भी लाभदायक होगा। इसलिए गरदन पर घरेलू उपाय का प्रयोक नेक स्किन पर कसाव लाया जा सकता है।