मालामाल बनाने चाहते हैं तो अपनाएं ये 6 टोटके
चांदी के बर्तन में पानी पीएं। अगर घर में चांदी का बर्तन न हो तो गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगुठी डालकर पानी पीएं। यह प्राचानी, सरम और बहुत चमत्कारी तांत्रिक नुस्खा है। इससे निश्चित ही धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है।