6 नैचुरल टिप्स: करे सर्दी से बचाव
सिजोरेन सिंड्रोम सिजोरेन सिंड्रोम वह स्थिति है, जिसमें आपकी स्किन की नमी पैदा करने वाली ग्रंथियां प्रतिरोधी व्यवस्थाओं द्वारा प्रभावित होती हैं। इससे हमारे मुंह, आंखों तथा कोशिकाओं में सूखापन आ जाता है। सर्दियों के सूखे दिन इन लक्षणों को बढा सकते हैं। ऎसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम एक ह्यूमिडिटीफायर की मदद से कमरे की नमी का स्तर बढाएं। अपने खोए हुए नमी के स्तर को आप मौइश्चराइजिंग लोशन तथा पानी के यूज से पा सकती हैं। अवसादरोधी तथा वे दवाएं। जो उच्चा रक्तचाप को कम करने के लिए यूज की जाती हैं, भी स्किन में सूखापन ला सकती हैं।