छोटा परिवार के  6 बडे साइड इफेक्ट्स

छोटा परिवार के 6 बडे साइड इफेक्ट्स

बच्चों का ध्यान रखनेवाला कोई नहीं-इस स्थिति से हर पेरेंट गजरता है। जब भी बच्चाों की जिम्मेदारी बढती है, उन्हें लगता है कि काश कोई बडा बुजुर्ग साथ होता तो उन्हें न सिर्फ मार्गदर्शन और मदद मिलती बल्कि बच्चो की सही परवरिश भी होती। पेरेंट्स भी बिना बच्चो की चिंता किए अपना काम करते।