6 संकेत जानिये:पति के दिलफेंक स्वभाव के बारे में

6 संकेत जानिये:पति के दिलफेंक स्वभाव के बारे में

अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने के लिए उसे निखारें व नयापन लाएं, दूसरी औरत से उन्हें दूर करने को शोर  मचाने से ज्यादा खुद को उनके दिल के करीब लाने वाले प्रयास करना ज्यादा जरूरी है। यानी अपने कर्तव्यों को निभाते हुए अधिकारों की मांग करें।