गार्डनिंग करने के 6 बेहतरीन ऑप्शन
बागवानी का मतलब घर की बालकनी या घर के बाहर सिर्फ पौधे रखने से ही नहीं होता। किसी भी चीज की सुंदरता तभी पता चलती है जब वह सही ढंग से सजाई जा सके। जैसे कई बार हम ऎसे पौधे चुनते हैं जो ज्यादा पानी व देखभाल मांगते हैं, नहीं तो वे मुरझा जाएंगे।