अंग्रेजी सीखने के 6 कमाल के टिप्स
अपने भाई-बहनों व मित्रों के बीच सामान्य वाक्यों में बोलते रहने का अभ्यास बहुत करें। बोलने में थो़डी बाधा होगी तो उसकी परवाह न करें, क्योंकि मातृभाषा सीखते समय हमारे घर के बच्चे भी गलती करके सीखते हैं। हां, यदि ठीक बोलने में घर के किसी बडे या अंगरेजी ट्यूटर की भी मदद मिल सकती हो, तो बोलना जल्दी आ सकेगा और बाधाएं भी कम होती जाएंगी।